It is always a pleasure to pen down on something which could give you peace, relaxation, enthusiasm just even by it's name. Yes, I am referring about Friday. This day could have different aspects in different lives. For someone it could be just one more day to the week but for us luckily since college times this has been most favorite day and it is definitely safe to assume the same thought about each professional college student. The case is similar for the IT professionals too (except those who have the project deadlines on Friday which have the hidden meaning of before Monday).
Enough about everyone's charm about ‘The Friday’, but what is so cool about it? In my personal opinion, the feeling alone about ‘this being the last day of the week and two complete days I have for myself’ gives a so feel good factor which Saturday and Sunday would never provide. This is like feeling that you are going to meet your best friend but once you meet, the countdown of two days meeting begins and slowly it lets you feel that the meeting is about to be over soon.
If you consider this day with respect to "working day", this could be most effective/efficient day with full of energy and motivation. This seems like mom granting you to just play and play after completing this much work. I would put all the energy to complete it as soon as possible in most effective manner.
When I think how the word 'Friday' would have come into existence, This must be modified form of 'Fryday' or 'Fried-day' because when person comes to work on Monday and keep on putting his/her head in the same pan daily, it must be Fried by the end of week. So what if this is true, everyone likes Fried dishes and so we should appreciate the work which could Fry you over the week and serve you the dish on ‘Fried-day’ in terms of two full days to do ‘anything’ or ‘nothing’.
If someone remembers the proverb 'Bhagwan ka lakh lakh shukra hai' and also the Hindi word for Friday 'Shukrawar', Shukra itself has been used for thanking God. Just Imagine if this comes true in literal sense and God provide us lakhs and lakhs of Friday .......... wow what an imagination!!! Very first word I would use to thank Him would again be 'Bhagwan ka lakh lakh shukra hai'. :-)
Thursday, April 23, 2009
Why Friday is important to you?
Sunday, April 5, 2009
हास्य व्यंग्य
It has been long time(around 6-7 years) when I wrote this. Do not remember the exact reason but must be a result of mixed emotions such as anger, disappointment and may be some more in the list. I am happy that I found this today while searching some papers and gathered the courage to pen it down here and in turn face your comments :-) Those may find it more interesting who have tried to read some article with title claiming it to be satirical comedy. Hopefully you will enjoy it.
आज कल अख़बारों में प्रायः 'हास्य व्यंग्य' शीर्षक देखने को मिलता है। काफ़ी पाठक मनोरंजन के उद्देश्य से अख़बार हाथ में आते ही इसे खोल बैठने की भूल कर बैठते हैं।
यूँ तो शीर्षक से जाहिर होता है जैसे लेख में काफ़ी हास्य प्रसंग मिलेंगे पर पाठक पूरेलेख में यही ढूंढ़ता रह जाता है कि किस स्थान पर क्या पढने से उसे हंसने का अवसर प्राप्त हो सकता है।
पहली पंक्तियाँ पढ़ते समय पाठक के मन में हंसने की काफ़ी इच्छा होती है तथा शीर्षक पढ़कर तो लगता है जैसे की दिए गए शीर्षक पर ढेर सारे व्यंग्य कसे गए होंगे लेकिन जब पाठक पढ़ना शुरू करता है तो उत्सुकता धीरे- धीरे समाप्त होने लगती है। उसे अपने अरमानों की बनाई मंजिलें ध्वस्त होती दिखने लगती हैं। कुछ पंक्तियाँ पढने पर तो वह यही नहीं समझ पता की केवल उसे ही कुछ हास्यास्पद तथ्य नहीं मिल रहा है या लिखने वाले का ही ऐसा कोई इल्म नहीं था और उसने ही उसे पाठकों के हंसने के लिए नहीं बनाया है। बीच- बीच में एक आधे हँसी के शब्दों को पढने पर पाठक को अत्यन्त खुशी मिलती है तथा वह यह सोचता है की हेडिंग पढ़ना सार्थक हुआ।
लेख में ज्यादातर लेख तो नेताओं पर, भ्रस्टाचार आदि के मुद्दों पर होते हैं जिन्हें पढने पर तो नहीं लेकिन पढने के बाद इस बात पर जरूर हँसी आती है की उसने एक अच्छी बेवकूफी कर डाली है।
धीरे -धीरे पाठक को पढ़ते समय अपनी गलती का एहसास होने लगता है तथा मेरे जैसे पाठक तो उसे पूरा पढने की हिम्मत कभी ही कभी जुटा पाते हैं।
लेखों में व्यंग्य के लिए ज्यादातर उपमा अलंकार का प्रयोग कर लेखक यह समझ लेता है की मैंने पाठक के मन में भरपूर मनोरंजन के साधन उपलब्ध करा दिए हैं। कभी कभी तो पाठक लेख में यही ढूंढता रह जाता है कि पूरे लेख में उसे कहीं लेख का शीर्षक ही दिख जाए तथा अंत से दो या तीन पंक्तियों पूर्व शीर्षक पाकर पाठक खुश हो जाता है क्योंकि फिर से स्वयं को धोखा देते हुए समझने लगता है की अब तो कोई न कोई हँसी की बात या शीर्षक को सार्थक करने वाली बात मिलेगी ही किंतु ऐसा न होने पर बड़ी बेरुखी से अख़बार को बंद करके अगले अंक का इन्तेजार करता है की शायद अगले अंक में आने वाले हास्य व्यंग्य के शीर्षक का स्पष्टीकरण शायद उसे उस आने वाले लेख में मिल जाए और 'अंत भला सो सब भला' ही चरितार्थ हो सके।
आज कल अख़बारों में प्रायः 'हास्य व्यंग्य' शीर्षक देखने को मिलता है। काफ़ी पाठक मनोरंजन के उद्देश्य से अख़बार हाथ में आते ही इसे खोल बैठने की भूल कर बैठते हैं।
यूँ तो शीर्षक से जाहिर होता है जैसे लेख में काफ़ी हास्य प्रसंग मिलेंगे पर पाठक पूरेलेख में यही ढूंढ़ता रह जाता है कि किस स्थान पर क्या पढने से उसे हंसने का अवसर प्राप्त हो सकता है।
पहली पंक्तियाँ पढ़ते समय पाठक के मन में हंसने की काफ़ी इच्छा होती है तथा शीर्षक पढ़कर तो लगता है जैसे की दिए गए शीर्षक पर ढेर सारे व्यंग्य कसे गए होंगे लेकिन जब पाठक पढ़ना शुरू करता है तो उत्सुकता धीरे- धीरे समाप्त होने लगती है। उसे अपने अरमानों की बनाई मंजिलें ध्वस्त होती दिखने लगती हैं। कुछ पंक्तियाँ पढने पर तो वह यही नहीं समझ पता की केवल उसे ही कुछ हास्यास्पद तथ्य नहीं मिल रहा है या लिखने वाले का ही ऐसा कोई इल्म नहीं था और उसने ही उसे पाठकों के हंसने के लिए नहीं बनाया है। बीच- बीच में एक आधे हँसी के शब्दों को पढने पर पाठक को अत्यन्त खुशी मिलती है तथा वह यह सोचता है की हेडिंग पढ़ना सार्थक हुआ।
लेख में ज्यादातर लेख तो नेताओं पर, भ्रस्टाचार आदि के मुद्दों पर होते हैं जिन्हें पढने पर तो नहीं लेकिन पढने के बाद इस बात पर जरूर हँसी आती है की उसने एक अच्छी बेवकूफी कर डाली है।
धीरे -धीरे पाठक को पढ़ते समय अपनी गलती का एहसास होने लगता है तथा मेरे जैसे पाठक तो उसे पूरा पढने की हिम्मत कभी ही कभी जुटा पाते हैं।
लेखों में व्यंग्य के लिए ज्यादातर उपमा अलंकार का प्रयोग कर लेखक यह समझ लेता है की मैंने पाठक के मन में भरपूर मनोरंजन के साधन उपलब्ध करा दिए हैं। कभी कभी तो पाठक लेख में यही ढूंढता रह जाता है कि पूरे लेख में उसे कहीं लेख का शीर्षक ही दिख जाए तथा अंत से दो या तीन पंक्तियों पूर्व शीर्षक पाकर पाठक खुश हो जाता है क्योंकि फिर से स्वयं को धोखा देते हुए समझने लगता है की अब तो कोई न कोई हँसी की बात या शीर्षक को सार्थक करने वाली बात मिलेगी ही किंतु ऐसा न होने पर बड़ी बेरुखी से अख़बार को बंद करके अगले अंक का इन्तेजार करता है की शायद अगले अंक में आने वाले हास्य व्यंग्य के शीर्षक का स्पष्टीकरण शायद उसे उस आने वाले लेख में मिल जाए और 'अंत भला सो सब भला' ही चरितार्थ हो सके।
Subscribe to:
Posts (Atom)